Assembly Election in Jammu and Kashmir likely to be after June . Assembly elections may soon be announced in Jammu and Kashmir. Election sources said that the assembly elections may be held after Ramzan and before Amarnath Yatra begins. Ramzan is ending on 4th June and the Amarnath yatra is commencing on 1st July. It is believed that the elections are possible between June 5 and June 30. It is believed that assembly elections can be held in 8 phases.
जम्मू कश्मीर में ईद के बाद हो सकते है विधानसभा चुनाव | जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि रमजान के बाद और अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. रमजान 4 जून को खत्म हो रहा है और अमरनाथ की यात्रा पहली जुलाई से शुरू हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव 5 जून से 30 जून के बीच ही मुमकिन है. माना जा रहा कि 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
#JammuKashmir #AssemblyPolls #LokSabhaElection #EID #Amarnath #AmarnathYatra